Google Pay Loan: अब बिना किसी झंझट के मिलेगा लोन, गूगल पे यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, ऐसे करें अप्लाई
ads1
जिस तरह से मार्केट में लगातार फर्जी लोन एप (Loan App) बढ़ती जा रही है उसे चीज को ध्यान में रखते हुए अब गूगल कंपनी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। इसके जरिये कस्टमर छोटे-मोटे लोन गूगल पे की मदद से ही ले पाएगा।
Google कंपनी ने इन छोटे लोन्स को “सैशे” लोन नाम दिया है और इस लोन का फायदा Google Pay के जरिए उठाया जा सकता है।
ads1
Google India का गूगल पे के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू करने के पीछे का उदेश्य यह है की आज के समय में बहुत सारे कारोबारी को छोटे-मोटे लोन की आवश्यकता पड़ती ही है।
इस वजह से अब गूगल पे की मदद से आप ₹15000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं और उसका भुगतान भी 111 रुपए की मंथली EMI के आधार पर कर पाएंगे।
गूगल के इस फैसले के बाद उन एप्लीकेशन से मुक्ति मिल जाएगी जो मार्केट में लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है लोन देने के नाम पर पहले लोगों से पैसे एठ लिए जाते हैं बाद में उन्हें लोन भी नहीं मिल पाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल डायरेक्ट आपको अपनी जेब से लोन नहीं देने वाला है इसके लिए गूगल ने थर्ड पार्टी यानी की बैंकों के साथ टायर उप (Tie Up) किया है गूगल कंपनी केवल मीडियम के तौर पर काम करने वाली हैं।
ads1
अगर गूगल के पार्टनर्स क्लाइंट्स की बात की जाए तो इनमें डीएमआई फाइनेंस (DMI Finance), ईपेलेटर (ePaylater), आईसीआईसीआई (ICICI), एक्सिक्स बैंक (Axis Bank) है।
गूगल पे के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ही Pixel 8 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में किये जाने की घोषणा भी की गई है।