HDFC Home Loan एचडीएफसी बैंक से पाएं 20 लाख तक का होम लोन, ऐसे करें आवेदन

HDFC Home Loan एचडीएफसी बैंक से पाएं 20 लाख तक का होम लोन, ऐसे करें आवेदन

जब भी हम लोन के बारे में सोचते हैं तो हमें कई बैंकों की याद आती है उनमें से एक बैंक HDFC है, जो होम लोन देता है यानी घर खरीदने या घर बनाने के लिए। HDFC के द्वारा आप अपने घर खरीदने या फिर सपनों का घर बनाने के लिए पैसे ले सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक होम लोन का प्रयोग घर खरीदने, घर बनाने, घर को डिजाइन, घर का नवीनीकरण या घर के विस्तार के लिए किया जाता है।
ads1

सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group से जुड़ें : Join Now

HDFC Home Loan
बैंकएचडीएफसी
सर्विसहोम लोन
वर्ष2023
इंटरेस्ट रेट8.50%-9.85%
लोन भुगतान अवधि5 से 30 साल
ads1

सरकारी योजना WhatsApp ग्रुप से जुड़े : Join Now

HDFC Home Loan Interest Rates

लोन अमाउंटमहिलाओं के लिए दरअन्य के लिए दर
30 लाख8.95% - 9.45%9% - 9.50%
30 लाख से 75 लाख9.20% - 9.70%9.25 - 9.75%
75 लाख से अधिक9.30% - 9.80%9.35% - 9.85%

HDFC Home Loan Eligibility एचडीएफसी होम लोन पात्रता

  • आवेदक कम से कम 21 साल का होना जरूरी है।
  • अधिकतम 65 वर्ष की उम्र के आवेदक इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के पास में एक निश्चित रोजगार होना चाहिए जिससे वह लोन को समय पर चुका सके।
  • आवेदक की कम से कम ₹200000 की प्रतिवर्ष इनकम होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर बेहतर होना आवश्यक है तथा आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए।
ads1

HDFC Home Loan Required Documents एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक के प्रॉपर्टी के पेपर
  • यदि आवेदक सैलरीड पर्सन है तो सैलरी स्लिप और फॉर्म नंबर 16
  • साथ ही साथ इनकम टैक्स रिटर्न की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  •  आवेदक के बैंक खातों का विवरण
  •  अन्य किसी बैंक से लिए लोन की डिटेल

एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए। यदि किसी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर 600 से नीचे होता है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक आपको होम लोन देने से मना कर देता हैं।

    HDFC Home Loan Online Apply Process एचडीएफसी होम लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfc.com पर जाना होगा। ads1
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम लोन के लिए Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • इसके पश्चात एक Application Form खुलेगा उसमे आवेदक के नाम में आपको अपना भरना होगा।
    • आवेदक का नाम भरने के बाद आपको अन्य पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
    • अब आपको कैप्चा भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
    • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।
    Previous Post Next Post
    सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े - Join Now